जिन्दगी का उत्सव मनाते हैं

चल कुछ अलग करके दिखाते हैं, भीङ से हटकर रास्ता बनाते हैं, हालात को कोसना छोङकर , तरकीब बनाते हैं। एक कोशिश नाकाम हो तो, मंज़िल का नया रास्ता ढूंढकर आते हैं। दुनियाँ का काम है ताने देना, और हम इधर से सुनकर उधर निकाल देते हैं। दिल कीमती तिजोरी है इसमें कचरा नहीं, अनमोल…

हक

रिश्ते पुरानें हो तो हक जताना भूल जाते हैं अपनों की खुशी के खातिर मुस्कुराना भूल जाते हैं जिनकी खुशी हमारी हर दुआ में शामिल है वो अक्सर हमसे नजरें मिलाना भूल जाते हैं।

रौनकें

रौनकें फिर आनें वाली हैं लौटकर क्या करें, हमारे बिना भी तो उनका गुजारा नहीं होता।

सहारा

क्या हुआ जो वक्त नें करवट बदली है आज, मगर उनके साथ गुजारा वक्त भी कम सहारा नहीं हमारा।

शिकायत

शिकायत ये है के जिन्दगी उनकी बर्बाद करदी हमनें, मुश्किल ये है के हालात ए असर उनको हम पर नजर नहीं आता।

जन्नत

जन्नत जहां की यहीं है दोस्तों कत्ल दिल की रंजिशों का करके तो देखो…

हिजर

कई बार टूटे हैं तेरे हिजर में, दिल को यही समझाया हमने हर बार। तहे दिल से चाहता है तू भी हमको, शायद बनावटी है ये तकरार। आज टूट गया हमारा ये वहम भी, जब खुला तेरे दिल का राज, डाल दी ऐसी दिल में दरार, बस अब ना कर सकेंगे हम प्यार।

उल्फत की अदा

उफ ये उल्फत की अदा उनकी, चाहते हैं के हमें कतल तक कर दें और मुँह से आह तक ना निकले हमारे।

कातिल

तेरे कातिल तो तेरे अपने हैं, गैरों से शिकवा न कर। कब तक टूटकर बिखरेगा, अब तो खुद का मकाम हासिल कर।

शामिल

कुछ इस तरह से तू मेरी जिन्दगी में शामिल हो गया, साँस तूने ली और दिल मेरा धङक गया।

जलन

जिस दिन तुझे गैरों के साथ हंसता देखकर मैनें जलना छोङ दिया, समझ लेना तेरे खातिर सीनें में जो जज्बात थे, वो अब खाक हो गये।

हिम्मत

बे हिम्मत रोना रोते हैं, हालातों और तकदीरों का, उगने वाले उग ही आते हैं, चीर के सीना चट्टानों का।